Best Web Series of All Time: ‘ब्रेकिंग बैड’ है सबसे फेवरेट, टॉप 10 की लिस्ट में 5 इंडियन वेब सीरीज का कब्जा

Date:

Share post:

Best Web Series of All Time: वेब सीरीज के दर्शकों के लिए बड़े काम की खबर है,ओटीटी प्लैटफ़ार्म पर ऐसे तो बहुत सारी वेब सीरीज रीलीज़ होती रहती है। चाहे वो अमेज़न प्राइम हो या नेट्फ़्लिक्स सब पर एक से बढ़ कर एक शोज रीलीज़ होते ही रहते हैं। रोमांस से लेकर कॉमेडी ,थ्रिलर सब कुछ आसानी से देखने को मिल जाता है। लेकिन कई वेब सीरीज भी है,जो हमेशा पसंद की जाती है। जो दुनिया भर में सबसे अधिक देखी गई है।

टॉप 10 वेब सीरीज (Best Web Series of All Time) की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ वेब सीरीज रही है। अब आप सोच रहें होंगे की इस लिस्ट में पहले नंबर पर कौन सी वेब सीरीज हैं।

तो इंतज़ार किस बात का चलिये आपको ‘वर्ल्ड की ऑल टाइम फेवरेट वेब सीरीज के बारे में बताते है। इस लिस्ट में कई भारतीय वेब सीरीज भी है। इस वीकेंड इन वेब सीरीज (Web Series) को देख कर अपना वीकेंड को यादगार बनाए।

Breaking Bad (2008–2013)

इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 9.5 रेटिंग मिली है। इस वेब सीरीज (Web Series) की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की ये वेब सीरीज नंबर एक पर है। इस वेब सीरीज में ब्रायन क्रैंस्टन, आरोन पॉल, अन्ना गुन, बेट्सी ब्रांट जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है।

गेम ऑफ थ्रोन्स

जब ये वेब सीरीज (Web Series) ओटीटी प्लैटफ़ार्म पर रीलीज़ हुई थी ,तब सिर्फ इसी वेब सीरीज की चर्चा चारों तरफ थी। इस वेब की कहानी ने और इसके कलाइमैक्स ने अपने नाम खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 9.2 रेटिंग मिली है। इसमें एमिलिया क्लार्क, पीटर डिंकलेज, किट हैरिंगटन और लीना हेडे जैसे स्टार्स हैं। ये वेब सीरीज जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

द फैमिली मैन

इस वेब के तीसरे सीजन का दर्शकों को काफी टाइम से इंतज़ार है। यह वेब सीरीज मनोज बाजपेयी की है। इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम पर देख सकते है। IMDb पर इस वेब सीरीज को
10 में से 8.7 रेटिंग मिली है।

The Boys

‘द बॉय्ज़’ को अमेज़न प्राइम पर देख सकते है। यह अमेरिका की वेब सीरीज है,इस वेब सीरीज को 10 में से 8.7 रेटिंग मिली है।

Daredevil (2015–2018)

ये वेब शो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.6 रेटिंग दी गई है। इसमें चार्ली कॉक्स, विन्सेंट डी’ऑनफ्रियो, डेबोराह एन वोल, एल्डन हेंसन बड़े कलाकारों ने काम किया है।

मिर्जापुर

यह भारत की फ़ेमस वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को इस लिस्ट में छठा नंबर मिला है।’मिर्ज़ापुर’वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.5 की रेटिंग मिली है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे स्टार्स हैं। आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Sacred Games (2018–2019)

इस लिस्ट में एक और भारतीय वेब सीरीज ने अपनी उपस्थिती बनाई है। इस वेब सीरीज की खूब चर्चा उस टाइम हुई थी। ‘Sacred Games’में सैफ आली खान , नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नीरज काबी जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है।इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे IMDb पर 10 में से 8.5 रेटिंग मिली है।

Breathe (2018)

इसी लिस्ट में एक और भारतीय वेब सीरीज ने आठवे नंबर पर जगह बनाई है। ‘ब्रीद’वेब में माधवन,अमित साध ,सपना जैसे बड़े स्टार ने अदाकारी करी है। IMDb पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है। इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

The Walking Dead (2010–2022)

इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है। इसमें एंड्रयू लिंकन, नॉर्मन रीडस, मेलिसा मैकब्राइड, लॉरेन कोहन ने काम किया है। इस वेब सीरीज को नेट्फ़्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Afsos

इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम पर देख सकते है। इस वेब सीरीज में गुलशन दैवेया, अंजलि पाटिल, हीबा शाह और रॉबिन दास जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 7.5 रेटिंग मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...