साल 2022 में तहलका मचाने वाले जॉनी डेप और एंबर हर्ड (Depp Vs Heard Trailer) के मानहानि केस पर तीन हिस्से की डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई गई है,इसका ट्रेलर रीलीज़ हो चुका है। इस वेब सीरीज को 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज से जॉनी डेप और एंबर हर्ड के कई राज दर्शकों के सामने खुलेंगे।
जॉनी डेप और एंबर हर्ड (Depp Vs Heard Trailer) के ट्रायल केस को भला कोई कैसे भूल सकता है? साल 2022 में इस मानहानि केस ने मीडिया ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यही नहीं, इस केस की वजह रण जॉनी डेप और एंबर हर्ड की भी मीडिया में खूब बेइज्जती हुई थी। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान जॉनी डेप और एंबर हर्ड ने एक-दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए थे। वैसे इस केस का फैसला जॉनी डेप के पक्ष में गया था। वही कुछ लोगों का मानना था कि इसमें जॉनी डेप नहीं बल्कि एंबर हर्ड पीड़िता थीं। इसी केस पर आधारित एक डॉक्यू सीरीज बन चुकी है, जिसका ट्रेलर रीलीज़ हो गया है। इस सीरीज का नाम ‘डेप वर्सेस हर्ड’ है।
इस सीरीज के ट्रेलर (Depp Vs Heard Trailer) में दिखाया जाता है कि कोर्ट के अंदर और बाहर जॉनी डेप और एंबर हर्ड के केस में क्या-क्या हुआ था और उन्होंने एक-दूसरे पर क्या क्या आरोप लगाए थे।
जॉनी डेप और एंबर हर्ड के आरोप
जॉनी डेप ने 2018 के ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ लेख में उन्हें बदनाम करने के लिए एंबर हर्ड पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। लेकिन तब एंबर ने डेप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा दिया था। एंबर हर्ड ने द वॉशिंगटन पोस्ट’ में एक लेख में जॉनी डेप का नाम लिए बिना उन पर यौन और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। जवाब में जॉनी डेप ने एंबर हर्ड पर मानहानि का केस कर दिया था। डेप का दावा था कि इस आर्टिकल से उनकी छवि खराब हुई है।
16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी Depp Vs Heard
इसी केस पर बनी डॉक्यू वेब सीरीज लेकर आया है। इसे 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। जॉनी डेप और एंबर हर्ड के केस का ट्रायल वर्जिनिया कोर्ट में चला था, जिसके दौरान ऐसे खुलासे हुए कि हर कोई चौंक गया था। वैसे इसी केस पर 2022 में एक और डॉक्यूमेंट्री बनी थी, जिसे डिस्कवरी प्लस पर रिलीज किया गया था।