मिस्ट्री थ्रिलरपर बेस्ड ‘दो पत्ती‘ (Do Patti Movie) में काजोल व कृति सेनन एक साथ नजर आने वाली है। मेकर्स ने इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का पहला लुक भी दर्शकों के साथ साझा किया गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होने वाली है। इस वेब फिल्म में लीड रोल में काजोल व कृति सेनन है। इनके अलावा भी दर्शकों को कई कलाकार काम करते नजर आएंगे।
बॉलीवुड की मशहूर स्टार काजोल और कृति सेनन स्ट्रीमिंग जायंट नेटफ्लिक्स पर आने वाली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘दो पत्ती’ (Do Patti Movie) में एक साथ काम करती हुई दर्शकों नजर आएंगी। वही मेकर्स ने इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।
साथ ही साथ इस वेब फिल्म (Do Patti Movie) का फर्स्ट लुक भी साझा किया । इस मौके पर काजोल और कृति सेनन का रिएक्शन भी सामने आया है। उन दोनों ने बताया कि वह ओटीटी के नए प्रोजेक्ट में काम करने को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। सबसे खास ये भी है कि कृति सेनन इस फिल्म के जरिए प्रोडक्शन में भी हाथ अजमाने जा रही हैं। इस फिल्म को वह अपने प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ के जरिए ही बनाने वाली है।
कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस का नाम
कृति सेनन ने मीडिया से कहा है कि ‘दो पत्ती’ (Do Patti Movie) उनके दिल में काफी महत्वपूर्ण जगह रखती है क्योंकि यह उनके प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के साथ निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म होने वाली है। वहीं एक और दिलचस्प बात ये है कि कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस का संबंध सुशांत सिंह राजपूत से भी लगाया जा रहा है।
दरअसल कृति ने अपने प्रोडक्शन का नाम ब्लू बटरफ्लाई रखा। सुशांत सिंह के फैंस ने तुरंत नोटिस किया कि जब एक्टर सुशांत सिंह कोई भी पोस्ट किया करते थे तो वह ब्लू बटरफ्लाई का आइकन ज़रूर जोड़ा करते थे। इसी बात से कुछ फैंस का मानना है कि कृति ने सुशांत कि सोच से से प्रेरित होकर अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है। कृति सेनन और सुशांत ने एक साथ में ‘राब्ता’ फिल्म में काम किया था।इन दोनों को लेकर काफी चर्चा होती थी कि दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था।
प्रोड्यूसर बनने पर क्या बोलीं कृति सेनन
सेनन ने आगे बातचीत में कहा, “मुझे फिल्म प्रोडक्शन का काम हमेशा से ही अच्छा लगता रहा है। मैं हमेशा ऐसी कहानियों में अधिक रचनात्मक रूप से शामिल होना चाहती हूं जो मेरे दिल को छू जाएं। आगे उन्होने बताया कि मैं एक निर्माता के रूप में बेहद प्रतिभाशाली कनिका ढिल्लों के साथ मिलकर काम भी कर रही हूं जो कि मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग हैं।”
दो पत्ती किस पर आधारित है
वहीं कनिका ढिल्लन ने कहा कि एक लेखक-निर्माता के रूप में ‘दो पत्ती’ का हिस्सा बनना उनके लिए एक अविश्वसनीय रूप से संतुष्टिदायक अनुभव रहा है और आखिरकार इस परियोजना को दुनिया के साथ साझा करके वह खुश हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म उत्तर भारत की पहाड़ियों पर बेस्ड है।