‘गंदी बात’ के सीजन 6 के पोस्टर को देखकर लोग एकता कपूर (Ekta Kapoor) को खूब विरोध कर रहें हैं। ऑल्ट बालाजी के कॉन्ट्रोवर्शल पोस्टर को लेकर लोगों का कहना है की एकता कपूर हिंदु देवी माँ लक्ष्मी का अपमान किया है। चलिये आपको बताते का की पूरा मामला क्या है।
ऑल्ट बालाजी के बैनर की ‘गंदी बात’ के सीजन 6 के पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस पोस्टर में एक महिला कमल के फूलों के साथ दिखाई दे रही है। इसी बात को लेकर लोगों ने हँगामा मचा रखा है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) को लोगों ने ट्रोल किया। लोगों का कहना है ये माँ लक्ष्मी का अपमान है।
इस पोस्टर में एक महिला काफी फ़ैशनेबल तरीके से उस महिला को ऐसे दिखाया गया है ,जैसे माँ लक्ष्मी इस फूल पर विराजमान हो,इसी बात को लेकर लोगों में नाराजगी है। लोग तभी से इस पोस्टर का विरोध कर रहे हैं। इसी बात को लोग ट्वीट के जरिये भी बता रहें है। Ban #ektakapoor serials और #EktaKapoorShouldApologize जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाते हुये बताया की उस पोस्टर से हिन्दु धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था का मज़ाक बनाया है। ‘गंदी बात’ सीजन 6 के पोस्टर में एक महिला ने अपना सिर कपड़े से ढका हुआ है। लेकिन उस महिला का कमर का हिस्सा दिखाई दे रहा है। इस प्लैटफ़ार्म पर जो भी दिखाया जाता है। वो सब समाज में चले आ रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेस्ड होता है।दरअसल ‘गंदी बात’ शो कामुकता वाली कहानिया दिखाने वाला शो है।
‘नाम में ही बालाजी विराजमान है, काम बिल्कुल उल्टे हैं’
एकता कपूर (Ekta Kapoor) को ट्रोल करते हुये एक दर्शक ने लिखा नाम में ही बालाजी लिखा है लेकिन काम बिलकुल इसके उलट है। इस शो में एक तरह से सॉफ्ट पॉर्न दिखाया जा रहा है,एकता कपूर का जब इससे भी दिल नहीं माना तो उन्होने माँ लक्ष्मी जैसा मिलता जुलता थंबनेल क्रिएट कर दिया, कमल के फूल पर एक गन्दी सी औरत को बैठा दिया, क्या सिर्फ मुझे ये आपत्तिजनक लग रहा है या आप सबको भी इसमें आपत्ति है ?’
एकता कपूर और मां शोभा कपूर दे चुकी हैं ऑल्ट बालाजी से इस्तीफा
वैसे एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी माँ शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी से इस्तीफा दे दिया है। अब इस प्रॉडक्शन हाउस के चीफ बिजनेस ऑफिस विवेक कोका हैं। एकता कपूर और शोभा कपूर अपने दूसरे प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रही है। इसी वजह से ऑल्ट बालाजी को छोड़ दिया है।
‘गंदी बात 6’ 2021 में ही हो चुकी है रिलीज
वैसे जिस पोस्टर का विरोध हो रहा है। वो पोस्टर साल 2021 में ही वेबकास्ट हो चुका है। इसी साल 25 फरवरी से इस सीरीज का सातवाँ सीजन भी आ चुका है।