Web Series on OTT: नेटफ्लिक्स की 5 बेस्ट वेब सीरीज, जिनकी हिंदी में है डबिंग, इस वीकेंड क्या देखेंगे आप?

Date:

Share post:

वेब सीरीज (Web Series) के शौकिनों के लिए ये खबर काफी अच्छी है जी है जो लोग OTT पर फिल्म देखने के शौकीन है लेकिन इंग्लिश में नहीं बल्कि हिन्दी में देखना चाहते हैं। तो हम आपके लिए कुछ ऐसी वेब सीरीज की लिस्ट लेके हाजिर हुए है जो हिन्दी में डब हैं। इन वेब सीरीज में काफी वेब सीरीज सच्ची घटना पर बेस्ड है। जो आपके दिमाग को झकझोर के रख देंगी।

1. Dahmer – Monster: The Jeffrey Dahmer Story

यह वेब सीरीज (Web Series) एक अपराधी की सच्ची ज़िंदगी पर आधारित है। इस वेब सीरीज में एक ऐसे अपराधी की कहानी को दिखाया गया है। जिसे 15 साल की सजा दी जा चुकी होती है,इस वेब सीरीज में आप दुनिया के सबसे खतरनाक अपराधी को देख पाएंगे जो इन्सानो को मार के खाता हैं।

2. 1899 Web Series

इस वेब सीरीज (Web Series) में एक बहुत बड़ा समुंदरी जहाज़ को दिखाया गया है। जिसमें बहुत अमीर और काफी रशूख वाले यात्री मौजूद रहते हैं। इसी दौरान समंदर में एक बहुत बड़ा जहाज़ मिलता है जिस पर कोई यात्री नहीं होता है। ये वेब सीरीज दिमाग को घूमा देती है।

3. Trial by Fire Web Series

ये वेब सीरीज उपहार सिनेमा कांड पर आधारित है जिसमें 59 लोगों की जल कर मौत हो जाती है इस फिल्म मे दिखाया गया है कैसे बार्डर फिल्म शो के दौरान इस हाल मे आग लगती है। और किस तरह सिनेमा हॉल के दरवाजे बाहर से बंद हो जाते हैं। इस हादसे में मारे लोगो के घर वालों को इंसाफ कब मिलेगा।

4. Dark Web Series

डार्क वेब सीरीज एक छोटे से बच्चे के खो जाने पर आधारित है। इस वेब सीरीज में दिखाया जाता हैं की कैसे बच्चा खो जाता हैं। यह वेब सीरीज मिस्ट्री से शुरू होतो है। जो दिमाग को झकझोर के रख देती है। ‘ये एक जर्मन Sci-Fi वेब सीरीज है।

5. Mindhunter Web Series

ये वेब सीरीज साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। ये वेब सीरीज आपको अंदर से हिला के रख देंगी। इस वेब सीरीज को IMDb पर इस शो को 10 में से 8.6 रेटिंग मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...