वेब सीरीज (Web Series) के शौकिनों के लिए ये खबर काफी अच्छी है जी है जो लोग OTT पर फिल्म देखने के शौकीन है लेकिन इंग्लिश में नहीं बल्कि हिन्दी में देखना चाहते हैं। तो हम आपके लिए कुछ ऐसी वेब सीरीज की लिस्ट लेके हाजिर हुए है जो हिन्दी में डब हैं। इन वेब सीरीज में काफी वेब सीरीज सच्ची घटना पर बेस्ड है। जो आपके दिमाग को झकझोर के रख देंगी।
1. Dahmer – Monster: The Jeffrey Dahmer Story
यह वेब सीरीज (Web Series) एक अपराधी की सच्ची ज़िंदगी पर आधारित है। इस वेब सीरीज में एक ऐसे अपराधी की कहानी को दिखाया गया है। जिसे 15 साल की सजा दी जा चुकी होती है,इस वेब सीरीज में आप दुनिया के सबसे खतरनाक अपराधी को देख पाएंगे जो इन्सानो को मार के खाता हैं।
2. 1899 Web Series
इस वेब सीरीज (Web Series) में एक बहुत बड़ा समुंदरी जहाज़ को दिखाया गया है। जिसमें बहुत अमीर और काफी रशूख वाले यात्री मौजूद रहते हैं। इसी दौरान समंदर में एक बहुत बड़ा जहाज़ मिलता है जिस पर कोई यात्री नहीं होता है। ये वेब सीरीज दिमाग को घूमा देती है।
3. Trial by Fire Web Series
ये वेब सीरीज उपहार सिनेमा कांड पर आधारित है जिसमें 59 लोगों की जल कर मौत हो जाती है इस फिल्म मे दिखाया गया है कैसे बार्डर फिल्म शो के दौरान इस हाल मे आग लगती है। और किस तरह सिनेमा हॉल के दरवाजे बाहर से बंद हो जाते हैं। इस हादसे में मारे लोगो के घर वालों को इंसाफ कब मिलेगा।
4. Dark Web Series
डार्क वेब सीरीज एक छोटे से बच्चे के खो जाने पर आधारित है। इस वेब सीरीज में दिखाया जाता हैं की कैसे बच्चा खो जाता हैं। यह वेब सीरीज मिस्ट्री से शुरू होतो है। जो दिमाग को झकझोर के रख देती है। ‘ये एक जर्मन Sci-Fi वेब सीरीज है।
5. Mindhunter Web Series
ये वेब सीरीज साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। ये वेब सीरीज आपको अंदर से हिला के रख देंगी। इस वेब सीरीज को IMDb पर इस शो को 10 में से 8.6 रेटिंग मिली है।