Free Web Series: ‘कालकूट’ से ‘दो गुब्बारे’ तक, मुफ्त में देख सकते हैं ये 10 बेजोड़ वेब सीरीज, पढ़ें पूरी लिस्ट

Date:

Share post:

Free Web Series: इस वक़्त नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो तक कई ओटीटी प्लटेफॉर्म हैं, जिन पर दर्शकों के लिए एक से बढ़ कर एक कॉन्टैंट मौजूद है। यहाँ सस्पेंस से लेकर रोमांटिक शोज तक, बहुत कुछ देखने को मिलता है। अगर आप ये सारे कॉन्टैंट यानी वेब सीरीज को बिलकुल फ्री में देखना चाहते हैं तो इसके जियो सिनेमा एप बेहतर ऑप्शन दर्शकों के लिए है।

वही अगर आप ओटीटी पर अलग-अलग तरह की वेब सीरीज (Free Web Series) देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सस्पेंस से लेकर रोमांस से भरे वेब शोज की एक लंबी लिस्ट, इन वेब शो को आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं। इनमें से कई शो तो अभी कुछ दिनों पहले ही में रिलीज हुये हैं। जैसे विजय वर्मा की ‘कालकूट’ और मनीष पॉल की ‘रफूचक्कर’ आदि कई वेब शो है।

Kaalkoot

कालकूट एक क्राइम ड्रामा बेस्ड सीरीज है, इस वेब शो (Free Web Series) को सुमित सक्सेना ने डायरेक्ट किया है। इस वेब शो में विजय वर्मा के साथ साथ श्वेता त्रिपाठी, सीमा बिस्वास, यशपाल शर्मा, गोपाल दत्त और सुजाना मुखर्जी जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया हैं। येवेब शो 27 जुलाई को जियो सिनेमा एप पर स्ट्रीम चुका है।

2. रफूचक्कर

रफूचक्कर में पवन कुमार उर्फ प्रिंस की एक उलझी हुई कहानी को दिखाया गया है। इस वेब शो में प्रिंस पर डाइट बिस्किट से लेकर कम लागत वाली एयरलाइनों तक अनोखे घोटाले करने का संगीन आरोप लगाए जाते है। प्रिंस कई रंगों वाला एक आदमी होता है जो की वह एक ठग है या सिर्फ एक ईमानदार आदमी है जो उसके चारों ओर फैले जाल में उलझा हुआ है? इसमें कॉमेडियन और होस्ट मनीष पॉल ने काम किया है।

यह भी पढ़ें: Top 10 Web Series: काजोल से लेकर अनिल और शाहिद कपूर का OTT पर डंका, थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर हैं ये 10 वेब सीरीज

3. असुर 2

‘असुर 2’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर पर आधारित वेब सीरीज (Free Web Series) है, इस वेब सीरीज का पहला सीजन वूट पर ऑनएयर हुआ था और दूसरा सीजन जियो सिनेमा एप पर । इस वेब सीरीज में दिखाया जाता है कि फॉरेंसिक टीम एक सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश कर रही है, जो खुद को असुर कली का पुनर्जन्म बताता है। इस वेब सीरीज में अरशद वारसी और बरुण सोबती के साथ साथ अनुप्रिया गोयनका रिद्धि डोगरा और शारिब हाशमी जैसे बड़े स्टार्स ने काम किया है।

4. अपहरण 2

यह वेब सीरीज साल 2018 में आई थी।यह वेब सीरीज एक्शन थ्रिलर पर बेस्ड थी ,इस वेब शो को सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने डारयेक्ट किया है। इस वेब सीरीज में अरुणोदय सिंह सहित कई बड़े स्टार्स हैं। इसका पहला सीजन ऑल्ट बालाजी पर आया था और इसका दूसरा जियो सिनेमा एप पर आया था है। वैसे तो ये शो काफी पहले ही रिलीज हो चुका है, लेकिन अगर आपने अभी तक इस शो को नहीं देखा है तो इसे फ्री में जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता हैं। ये वूट पर भी उपलब्ध है।

5. दो गुब्बारे

इस वेब सीरीज में मोहन अगाशे और सिद्धार्थ शॉ ने काम किया है। ये हिंदी भाषा में जियो सिनेमा एप पर मौजूद है। इसे कभी भी फ्री में देखा जा सकते हैं।

6. इंस्पेक्टर अविनाश

यह वेब सीरीज इसी साल रिलीज हुई है यह एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन नीरज पाठक ने किया है। इस शो में रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला, अमित सियास, शालीन भनोट, राहुल मित्रा जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है।

7. इश्क नेकस्ट डोर

इस वेब शो में एक इंट्रोवर्ट लड़के और पड़ोस में रहने वाली एक एक्सट्रोवर्ट लड़की कहानी कहानी दिखाई जाती है। फिर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब लव ट्राएंगल शुरू होता है। इसे जियो सिनेमा एप पर फ्री में देखा जा सकता हैं।

8. क्रैकडाउन 2

एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज ‘क्रैकडाउन 2’ की शुरुआत एक प्लेन हाई-जैक से होती है। घटनाओं का यह नया मोड़ रॉ एजेंटों के लिए गंभीर संकट का कारण बनता है, जहां उन्हें यह पता लगाने की जरूरत होती है कि उनका दुश्मन कौन है। आप इस शो को जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते हैं। इसमें साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है।

9. कैंडी

क्राइम और थ्रिलर पर बेस्ड है यह वेब सीरीज ,वेब सीरीज ‘कैंडी’ वैसे तो साल 2021 में ही वूट पर आ चुकी है, लेकिन आपने उस एप का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया और इसे फ्री में देखना चाहते हैं तो बस जियो सिनेमा एप पर चले जाएं। आशीष आर शुक्ला के डायरेक्श में बनी इस वेब सीरीज में रॉनित रॉय, रिचा चड्ढा, गोपाल दत्त, मनु ऋषि चड्ढा और रिद्धि कुमार जैसे बड़े कलाकार लीड रोल में हैं।

10. यूपी 65

इस वेब शो को गगनजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है।इसमे प्रीतम जायसवाल, जय ठक्कर, ऋषभ जायसवाल, सत्यम तिवारी, अब्बास अली गजनवी, अभिषेक झा सहित कई बड़े सितारे ने काम किया हैं। ये जियो सिनेमा एप पर स्ट्रीम हो चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...