Haddi On OTT: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘हड्डी’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है । इस फिल्म को जी5 पर रिलीज किया जाएगा।इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ साथ ईला अरुण, मोहम्मद जीशान अयूब, सौरभ सचदेव सहित कई बड़े कलाकारों ने काम किया हैं। इस फिल्म की रिलीज तारीख की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षत अजय शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म रिवेंज ड्रामा फिल्म ‘हड्डी’ (Haddi On OTT) बदले और शक्ति की दुनिया से रूबरू कराती है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने दमदार एक्टिंग की है। इस क्राइम ड्रामा बेस्ड फिल्म में अलग-अलग किरदारों को दिखाया गया है। इस पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस और दिल को झकझोर देने वाली कहानी को अब दर्शक घर बैठकर ही आसानी से देख सकते हैं। क्योकि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है ।
जी5 ने इस बात की जानकारी बीते सोमवार को अनाउंसमेंट करके दी थी । इस पोस्ट में शेयर किया गया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जी5 पर रिलीज होने वाली । इसे फिल्म (Haddi On OTT) को जी स्टूडियोज, संजय साहा, राधिका नंदा के अनंदिता स्टूडियोज ने एक साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसमें फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप का भी अहम किरदार है।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म ‘हड्डी’ में ईला अरुण, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया हैं। ये फिल्म दर्शकों के लिए हिंदी में खासतौर पर जी5 पर उपलब्ध रहेगी ।
नवाजुद्दीन की अपकमिंग मूवी
एक्टर नवाजुद्दीन को फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ और फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में देखा गया था। वैसे ये दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई । नवाजुद्दीन तेलुगू फिल्म ‘सैन्धव’ में नजर आएंगे। इसके साथ साथ उनके पास ‘अद्भुत’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘बोले चूड़ियां’, ‘संगीन’ जैसी फिल्में भी हैं।