Horror Web Series: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई सारी वेब सीरीज और फिल्में दर्शकों के लिए आए दिन रिलीज होती रहती हैं। लेकिन कई बार आपसे ये वेब सीरीज और फिल्मे मिस भी हो जाती होगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हिंदी की टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज, इन वेब सीरीज को देखकर आपका माथा घूम जाएगा और आपकी रूह कांप जाएगी।
वैसे इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज (Web Series) रिलीज हो रही हैं। हर हफ्ते एक साथ कई वेब सीरीज रीलीज़ होती ही है। ,हर हफ्ते कोई-न-कोई एक सीरीज आनी तय है। इस तरह धमाकेदार वेब सीरीज की कहानियां दर्शकों तक पहुंच रही हैं।
वही दर्शक इतनी सारी वेब सीरीज में असमंजस में पड़ जाते है कि कौन सी वेब सीरीज देखे कौन सी न देखे लायक हैं या नहीं, इस बात का कंफ्यूजन हमेशा बना रहता है। दर्शकों लव स्टोरी से लेकर सस्पेंस-थ्रिलर और कॉमेडी तक, ढेर सारी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानते है। चलिये आज हम आपको डरावनी या हॉरर वेब सीरीज (Horror Web Series) के बारे में जानकारी देते चले ,इन वेब सीरीज को देखने के लिए आपको अपना दिल और जिगरा सब मजबूत करना पड़ेगा।
- 1-वेब सीरीज- टाइपराइटर है इसे दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
- 2-वेब सीरीज- भ्रम है इसे दर्शक जी 5 पर आसानी से देख सकते है।
- 3-वेब सीरीज- गहराइयां है इसे वीआईयू पर देख सकते है।
- 4-वेब सीरीज- घोल है ये काफी डरावनी वेब सीरीज है इसे दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
- 5-वेब सीरीज- परछाई है इसे दर्शक जी 5 पर देख सकते है।
तो इंतज़ार किस बात का जाइये दिल थाम के इन वेब सीरीज को देख लीजिये ।