Kaalkoot Trailer: पहले बने सीरियल किलर और अब खाकी वर्दी में विजय वर्मा, ‘कालकूट’ के ट्रेलर में क्यों दिखे सहमे!

Date:

Share post:

Kaalkoot Trailer: एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) ने अभी तक जो भी रोल किए हैउन सब रोल्स में उन्होंनेअपनी एक अलग ही छाप दर्शकों के उपर छोड़ी है। चाहे रोल कैसा भी, यहाँ तक कि निगेटिव रोल में भी विजय हर बार छा गए हैं। वेब सीरीज ‘कालकूट’ के ट्रेलर में विजय वर्मा का अलग ही रूप देखने को मिला। इस वेब सीरीज में वो पुलिस का रोल करते हुये दिखाये देंगे इसमें श्वेता त्रिपाठी ने भी काम किया है।

एक्टर विजय वर्मा ने अभी हाल ही में रीमा कागती और रुचि ओबेरॉय की ‘दहाड़’ में काम किया था। वही जसमीत के रीन की ‘डार्लिंग्स’ में सीरियल किलर के रोल में जबरदस्त काम किया था। एक बार फिर जियो सिनेमा पर एक नई थ्रिलर बेस्ड सीरीज ‘कालकूट’ (Kaalkoot Trailer) में एक पुलिस वाले के रोल में दर्शकों को नजर आएंगे। ‘कालकूट’ के ट्रेलर में विजय को एक पुलिस अधिकारी की खाकी वर्दी पहने दिखाया गया है।विजय एक छोटे शहर में तैनात होते हैं।

इस वेब सीरीज के ट्रेलर (Kaalkoot Trailer) की शुरुआत उनके एक रिजाइन लेटर लिखने से होती है, जिसमें दावा किया गया है कि हाल ही में उनके सामने आए मामलों ने उन पर गहरा मानसिक प्रभाव डाला है।जिसकी वजह से वो इस्तीफा दे रहें है। हलकी उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया जाता है। और उन्हें नये केस में एसिड अटैक मामले की जांच के लिए वापस भेज दिया जाता है।

विजय वर्मा की ‘मिर्ज़ापुर’ सीरीज में को-एक्टर श्वेता त्रिपाठी एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। एसिड हमले की जांच विजय वर्मा कर रहे हैं। इसी वेब सीरीज में दर्शक पुलिस अधिकारी के रूप में सीमा बिस्वास और गोपाल दत्त की झलक भी देखेंगे।

‘कालकूट’ के बारे में

‘कालकूट’ (Kaalkoot Trailer) एक थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज है, इस वेब सीरीज का निर्देशन सुमित सक्सेना ने किया है। सुमित को नेटफ्लिक्स इंडिया की 2018 एंथोलॉजी ‘लस्ट स्टोरीज़’ में करण जौहर के सेगमेंट की कहानी लिखने के लिए जाना जाता है, जिसमें कियारा आडवाणी और विक्की कौशल ने भी काम किया है। उन्होंने करण की 2021 नेटफ्लिक्स फिल्म ‘अजीब दास्तां’ और अनुभूति कश्यप की पिछले साल की कॉमेडी ‘डॉक्टर जी’ की कहानी भी लिखी है, जिसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में काम करते हुये दिखाये दिये थे।

कालकूट’ रिलीज डेट

सीरीज ‘कालकूट’ को ‘द वायरल फीवर’ के फाउंडर और टीवीएफ पिचर्स के एक्टर सुमित और अरुणाभ कुमार ने लिखा है। इसे आनंद तिवारी, अरुणाभ कुमार और वायाकॉम18 स्टूडियो ने बनाया है। इस सीरीज के सभी एपिसोड 27 जुलाई को जियो सिनेमा पर दर्शक देख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...