Karnesh Sharma: अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश के हाथ लगी 400 करोड़ की बड़ी डील, OTT पर रिलीज करेंगे 8 फिल्‍म

Date:

Share post:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए बहुत पहले से फेमस हैं ही, वही दूसरी तरफ उनके भाई कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) भी अपनी छोटी बहन अनुष्का की तरह ही एक बड़ा नाम हैं। अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा का अपना एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसे लेकर उन्होंने अभी ओटीटी के साथ एक बड़ी डील साइन की है। यह डील 400 करोड़ रुपये की है।

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया भर में सबसे फेमस क्रिकेटरों की लिस्ट में से एक हैं। वही ज़्यादातर लोग नहीं जानते कि सिर्फ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ही नहीं, बल्कि उनके साले (Karnesh Sharma) भी बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं। उनके साले कर्णेश का अपना खुद का एक प्रॉडक्शन हाउस है। कोहली के साले यानी अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा कोई और नहीं बल्कि भारत के एक सफल फिल्ममेकर में से एक हैं। कर्णेश शर्मा, अनुष्का शर्मा के बड़े भाई है । कर्णेश ने अपनी बहन अनुष्का के साथ मिलकर अपने करोड़ों रुपये के प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्म्ज़’ की स्थापना की थी ,इस प्रॉडक्शन हाउस ने पिछले दशक में कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं।

कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) के प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्मज़’ ने अभी हाल में नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम के साथ एक बड़ी डील साइन की है यह डील 400 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। कर्णेश शर्मा इस डील के तहत आठ फिल्में ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज करेंगे। इस डील के तहत पहली फिल्म ‘कला’ थी, जो एक बड़ी हिट फिल्म बन गई और यह अपने संगीत के लिए बहुत फ़ेमस हुई और इसने दर्शकों की खूब तारीफ भी बटोरी थी । दर्शकों को उनकी न्यू फिल्म की बहुत ज़ोर शोर से दरकार है ,मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो उनके नए ओटीटी रिलीज के नाम जल्द ही सामने आएंगे। कई मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, कर्णेश शर्मा की कुल नेट वर्थ लगभग 10 करोड़ रुपयेबताई जाती है।

यह भी पढ़ें: OTT पर विवेक अग्‍न‍िहोत्री ला रहे हैं The Kashmir Unreported वेब सीरीज, कहा- आंसू बहाने के लिए हो जाएं तैयार

अनुष्का के भाई कर्णेश ने साइन की बड़ी डील

मीडिया ‘टॉफलर’ के अनुसार, अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) ने 2013 में मिलकर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था,और एक दशक बाद, क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये है। वैसे बाद में अनुष्का इस प्रॉडक्शन हाउस से अलग हो गईं थी । वैसे कर्णेश शर्मा ने अपनी छोटी बहन अनुष्का की कई हिट फिल्में भी बनाई हैं, जिनमें ‘फिलौरी’ और ‘एनएच 10’ शामिल हैं। कर्णेश शर्मा की सफलता की यात्रा उनके प्रोडक्शन डेब्यू NH10 से शुरू हुई, जिसमें उनकी बहन अनुष्का शर्मा ने काम किया था। 30 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया, लेकिन इसे पिछले कुछ वर्षों में बेस्ट एक्शन थ्रिलर में से एक माना गया है।

कर्णेश शर्मा की फिल्में

फिल्म ‘एनएच 10’ के अलावा, कर्णेश शर्मा ने ‘फिलौरी’, ‘परी’ और ‘बुलबुल’ सहित कई हिट फिल्में फिल्म इंडस्ट्री को दी हैं। अभी हाल में उनकी फिल्म ‘कला’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी , और इसफिल्म ने दर्शकों के बीच भारी सफलता भी हासिल की है । उनकी अगली फिल्म अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ है, जो भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर बेस्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...