Most Expensive Web Series in India: इस भागती दौड़ती जिंदगी में ओटीटी मनोरंजन का एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर उभरा है, जो कहीं भी कभी भी किसी का भी मनोरंजन कर सकता है। बीते कुछ वर्षों में इसपर ऐसी-ऐसी वेब सीरीज आई हैं, जिन्होंने फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। इनका बजट भी फिल्मों के बराबर ही रहा है। आज हम आपको ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाने में हाई बजट लगा है। मिर्जापुर से लेकर सेक्रेड गेम्स तक ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिला है। साथ ही इनका बजट भी अच्छा-खासा था।
Inside Edge – Amazon Prime Video
अमेज़न प्राइम वीडियो के शो इनसाइड एज में हमें क्रिकेट और क्रिकेट जगत के स्याह पक्ष की झलक देखने को मिलती है, विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों के अनुसार, ऋचा चड्ढा, विवेक ओबेरॉय, अंगद बेदी जैसे सितारों से सजे इस शो का बजट40 करोड़ रुपये तक बताया जाता है।
The Family Man – Amazon Prime Video
प्रसिद्ध निर्देशक जोड़ी राज और डीके द्वारा निर्मित जासूसी ड्रामा द फैमिली मैन एक जबरदस्त सीरीज है, जिसके दोनों ही भागों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. इसमें अपनी दमदार दमदार एक्टिंग के जरिए मनोज बाजपेयी ने लोगों का दिल जीत लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सीजन को बनाने में 50 करोड़ का खर्चा आया है. ये भी प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
The Empire – Disney+ Hotstar
डिनो मोरिया, कुणाल कपूर, दृष्टि धामी और शबाना आज़मी अभिनीत डिज़्नी + हॉटस्टार का पीरियड ड्रामा द एम्पायर 50 करोड़ रुपये के बजट के साथ बना है। निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, इस शो की कहानी एलेक्स रदरफोर्ड के उपन्यास एम्पायर ऑफ द मुगल पर आधारित है। यह शो मुगल साम्राज्य के उत्थान और पतन पर केंद्रित है।
Mirzapur – Amazon Prime Video
अमेज़न प्राइम वीडियो पर जारी मिर्जापुर एक पॉलिटिकल क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. इसके अब तक दो सीजन आ हो चुके हैं, और तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह सीरिज अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की कहानी बताती है, जो मिर्जापुर में कई अवैध कारोबार चलाता है। इसके बजट की बात करें तो वो 60 करोड़ बताया जाता है.
Sacred Games – Netflix
IMDb पर 8.5 की रेटिंग के साथ सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सीरीज सेक्रेड गेम्स को भारी बजट के साथ बनाया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका पहला सीज़न 40 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था, जिसकी अभूतपूर्व सफलता के बाद इसका दूसरा भाग का 100 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया था।
24 – Netflix, Apple TV
द नाइट मैनेजर में एक नकारात्मक किरदार निभाने से पहले अनिल कपूर ने पॉपुलर अमेरिकी सीरीज 24 के इंडियन वर्जन में लीड रोल निभाया था। इस सीरीज का बजट 100 करोड़ था। वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे एजेंट की लाइफ पर आधारित है, जिसका मिशन 24 घंटे के अंदर अपराधी ढूंढना होता है।
Made in Heaven – Amazon Prime Video
अमेज़न प्राइम वीडियो की मेड इन हैवन वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मेड इन हैवन के पहले सीजन का बजट करीब 100 करोड़ था। इस सीरीज में लग्जरी लाइफ को दिखाया गया है। इस सीरीज में शोभिता धुलिपाला और जिम शराब ने लीड रोल प्ले किया है।
Paatal Lok
साल 2020 में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर आए शो ‘पाताल लोक’ ने लोगों का इतना मनोरंजन किया था कि तभी से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें अभिनेता जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में थे। इस वेब सीरीज़ का निर्माण लगभग 20 करोड़ के बजट के साथ किया गया था।