OTT पर रीलीज़ होने वाली फिल्मों ओर वेब सीरीज का दर्शक हमेशा इंतज़ार करते रहते हैं पहले के दौर दर्शक फिल्म के सिनेमा घर में रीलीज़ का बेसबरी से इंतेजर करते थे ,लेकिन वो दौर कुछ और ही था अब जमाना वेब सीरीज का हैं । इसी कड़ी में ऋतिक रोशन की ‘तू झूठी मे मक्कार ‘ और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा जैसी कई सारी वेब सीरीज और फिल्मे दर्शको के लिए ओटीटी पर रीलीज़ होने वाली हैं ।
2023 मई के पहले सप्ताह में हर हफ्ते दर्शक OTT पर आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का इंतजार करते हैं। हर हफ्ते उनके लिए कुछ न कुछ बेहतर परोसा जाता है। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ और कई सारी वेब सीरीज और फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।तू झूठी मैं मक्कार’ से ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ और कई सारी वेब सीरीज और फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।
दर्शको के उत्साह को देखते हुए हर हफ्ते कुछ न कुछ नया दिखाने के लिए वेब सीरीज लाते रहते हैं । इस वीकेंड कई दिलचस्प वेब शो रीलीज़ के लिए तैयार हैं। तो दर्शक इस वीकेंड तैयार हो जाए पापकोर्न और कोल्ड ड्रिंक के साथ । वीकेंड में कई वेब सीरीज ओर फिल्मे लाइन में हैं। OTT पर रीलीज़ होने वाली वेब सीरीज की जानकारी यहा दे रहे हैं ।
तू झूठी मैं मक्कार
रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोम कॉम ने भी ओटीटी पर अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। फिल्म ने बॉक्स आफिस के साथ साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा करने की उम्मीद पूरी दिख रही हैं । तू झूठी मैं मक्कार मे अनुभव सिंह बस्सी ,डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर जैसे दिग्गज कलाकार ने काम किया है। इस वेब सीरीज में कार्तिक आर्यन ने भी काम किया हैं जिसमे वो कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे । यह वेब सीरीज श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की पहली वेब सीरीज है जहा दोनों ने एक साथ काम किया हैं ।
विक्रम वेधा
विक्रम वेधा तमिल फिल्म की रीमेक है । इन दोनों फिल्मों का निर्देशन पुष्कर -गायत्री ने ही किया है । श्रद्धा श्रीनाथ और वर लक्ष्मी के साथ साथ सरथकुमार ने काम किया हैं ।
सास, बहू और फ्लेमिंगो
सास बहु और फ्लेमिंगो सास बहू के खट्टे मीठे रिश्ते को एक नए नजीरिये से दिखाया गया हैं इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार ने काम किया है। इस फिल्म मे औरतों की शक्ति या कट्टर सास को नहीं दिखाया गया ,बल्कि दृढ़ बहुओ को दिखाया जाएगा ।
स्टार वार्स: यंग जेडी एडवेंचर्स
इस वेब सीरीज को बच्चो के मनोरजन के लिए बनाई गई एक एनिमेटेड वेब सीरीज है । पिओट्र माइकल ने मास्टर योडा को आवाज दी, जबकि एम्मा बर्मन ने नैश को आवाज दी, जूलियट डोनेनफेल्ड ने लिस की आवाज दी और जमाल एवरी जूनियर ने काई की आवाज दी। कुछ इसी तरह से इस सीरीज को बनाया गया है।
ऑपरेशन फॉर्च्यून
यह फिल्म जासूसों, वैश्विक खतरों और एक सुपर एजेंट ओर्सन फॉर्च्यून की दुनिया को दिखाती है। वह अभी तक के अपने सबसे खतरनाक मिशन के लिए तैयार हो जाता है। ‘ऑपरेशन फॉर्च्यून: रुसे डी गुएरे’ अपने अजीबो गरीब मोड़ के साथ दर्शको को बांध के रखता है जिससे दर्शक वेब सीरीज को देखने के लिए बेकरार रखेगा ।
क्वीन चार्लोट: ए ब्रिजगर्टन स्टोरी
ए ब्रिजगर्टन स्टोरी में एक रानी की शक्ति को दिखाता है। इसमे रानी की शादी को दिखाया गया हैं, जिसके बाद इस महान प्रेम कहानी ने कैसे सामाजिक बदलाओ को जन्म दिया हैं वो दिखाया गया है जिससे ब्रिजगर्टन के कैरेक्टर्स ने विरासत में मिली टन की दुनिया को बनाया। जबकि सीरीज ज्यादातर क्वीन चार्लोट के अतीत के बारे में है। सीरीज में अरसेमा थॉमस को यंग वुमन अगाथा डेनबरी, मिशेल फेयरली के रूप में राजकुमारी ऑगस्टा, और सैम क्लेमेंट को यंग ब्रिमस्ले के रूप में बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शको को दिखाने की कोशिश की गई है ।