इस हफ्ते ओटीटी (New OTT Releases) पर एक बार फिर से धमाल मचने वाला है। 3 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक नेटफ्लिक्स से लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।ओटीटी दर्शकों के लिए काफी अच्छी खबर है। इसी लिस्ट में सोनम कपूर की ‘ब्लाइंड’ और हुमा कुरैशी की ‘तरला’ भी शामिल है।
भारतीय सिनेमाघरों पर कई बड़ी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उन फिल्मों का हश्र बुरा ही रहा। वही अगर हम डिजिटल प्लेटफॉर्म (New OTT Releases) की बात करें तो यहां दर्शकों के लिए मौसम हमेशा सुहाना ही बना रहता है। मतलब ये है कि ओटीटी की रंगीन दुनिया में कोई ना कोई वेब सीरीज या मूवी दर्शकों के लिए आती ही रहती है, जो दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं। इसका उदाहरण अरशद वारसी की ‘असुर 2’ है। इसकी चर्चा जितनी हुई है उतनी चर्चा किसी फिल्म की नहीं हुई, सबसे ज्यादा महफिल इस शो ने लूटीहै।
Weekend OTT Releases: हर हफ्ते हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट देते हैं। इस हफ्ते क्या-क्या रिलीज (New OTT Releases) हुआ है और होने वाला है, आइए जानते हैं।
1. Ishq Next Door
इस वेब सीरीज को अखिलेश वत्स ने डायरेक्ट किया है। यह एक रोमांटिक ड्रामा बेस्ड वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में तीन यंगस्टर्स के बीच में लव ट्राइएंगल की कहानी दिखाई गई है। इस वेब सीरीज में नताशा भारद्वाज, पूरव झा, अभय महाजन और गोपी देसाई जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया है। यह वेब सीरीज हिन्दी भाषा में है। यह वेब शो 3 जुलाई 2023 को रीलीज़ हो चुकी है।
2. The Out-Laws
यह एक कॉमेडी एक्शन क्राइम मूवी है इसको टेलर स्पिनडेल ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज में ओवेन ब्राउनिंग नाम के एक बैंक मैनेजर की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी शादी से एक हफ्ते पहले बैंक डकैती का सामना करता है।यह वेब सीरीज 7 जुलाई 2023 को रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज को इंग्लिश भाषा में बनाया गया है।
3. Fatal Seduction
यह वेब सीरीज एक थ्रिलर ड्रामा बेस्ड सीरीज है, इस वेब सीरीज को स्टीवन पिल्मर ने किया है। इस वेब सीरीज में धोखेबाजी और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई गई है, जिसका अंत काफी दुखद होता है।7 जुलाई 2023 को रिलीज हुई है। इसे इंग्लिश भाषा में बनाया गया है।
4. Sweet Kaaram Coffee
ये वेब सीरीज एक फैमिली ड्रामा बेस्ड शो है। इस वेब सीरीज को बिजॉय नाम्बियार, कृष्णा और स्वाति रघुरामन ने मिलकर डायरेक्ट किया है।6 जुलाई 2023 ओटीटी पर रिलीज होगी। यह तमिल भाषा की वेब सीरीज है।
5. The Horror of Dolores Roach
यह वेब सीरीज 7 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी। यह इंग्लिश भाषा में बनी है। यह हॉरर बेस्ड वेब सीरीज है।
6. Adhura
‘अधूरा’ वेब सीरीज एक हॉरर बेस्ड वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को अनन्या बनर्जी और गौरव चावला के डायरेक्शन में बनाया गया है। इस वेब सीरीज में रसिका दुग्गल, इश्वाक सिंह, राहुल देव ने अहम भूमिका निभाई है। 7 जुलाई 2023 को यह ओटीटी पर रिलीज होगी। यह हिन्दी भाषा में बनी है।
7. Kizazi Moto: Generation Fire
अगर आप इस हफ्ते एनिमेशन में कुछ देखना चाहते हैं तो ये शो एक अच्छा ऑप्शन है। ये शो बच्चों को काफी पसंद आने वाला है।6 जुलाई 2023 को यह वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। यह वेब सीरीज इंग्लिश भाषा में बनी है।
8. IB 71
विद्युत जामवाल की ये फिल्म 12 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब इसे ओटीटी पर 7 जुलाई 2023 को रिलीज किया जा रहा है। इस वेब सीरीज में अनुपम खेर, फैजान खान, दिलीप ताहिल सहित कई बड़े स्टार्स ने काम किया हैं।यह हिन्दी भाषा में बनी है।
9. Tarla
ये बायोग्राफिकल मूवी इंडियन शेफ तरला दलाल की जिंदगी पर बनी है। इसमें हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। फिल्म को पीयूष गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। इसमें शारिब हाशमी और वीना नायर भी हैं।यह वेब सीरीज 7 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इसकी भी भाषा हिन्दी है।
10. Blind
इस मूवी से सोनम कपूर ओटीटी पर कदम रख रही हैं। ये वेब फिल्म एक क्राइम-थ्रिलर मूवी है। यह शोम मखीजा के डायरेक्शन में बनीहै , इस फिल्म में सोनम ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो अंधी होती है। लेकिन वो सीरियल किलर को पकड़ना चाहती है।यह वेब सीरीज भी 7 जुलाई को रीलीज़ हो चुकी है। इसको भी हिन्दी भाषा में बनाया गया है।