New OTT Releases: नेटफ्लिक्स पर आलिया की पहली हॉलीवुड मूवी, आ गई ‘मेड इन हेवन 2’ भी, देखिए 9 फिल्में-वेब सीरीज

Date:

Share post:

New OTT Releases: ओटीटी पर 9 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। दर्शक इसे घर बैठकर देख सकते है, चाहें आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ हो या इसके अलावा वेब सीरीज ‘मेडन इन हेवन’ का दूसरा सीजन भी देख सकते है। तो फिर देर किस बात की,देखिये पूरी लिस्ट और करिए अपने वीकेंड का प्लान।

वक्त है ओटीटी रिलीज के वीकली अपडेट का। आने वाले सात दिनों में ओटीटी पर 9 फिल्में और वेब सीरीज (New OTT Releases) दर्शकों के लिए रिलीज होने वाली हैं। इनमें आलिया भट्ट और गैल गैडोट की हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से लेकर शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर स्टारर ‘मेड इन हेवन 2’ तक शामिल हैं। अगर आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो से लेकर जियो सिनेमा तक पर इस हफ्ते कुछ नया देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।

1. The Jengaburu Curse

यह एक क्लाइमेट फिक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब का ट्रेलर काफी चर्चा में बना हुआ है। इस फिल्म की कहानी लंदन बेस्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट प्रिया दास के चारों तरफ ही घूमती है। यह वेब सीरीज 9 अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

2.The Seven Deadly Sins: Part 2

यह ऑरिजनल एनिमेशन मूवी है , जो ‘द सेवन डेडली सिंस मंगा’ पर बेस्ड है इसमे मेलिओडस और एलिजाबेथ के बेटे ट्रिस्टन की कहानी को दिखाया गया है।यह 8 अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है इसे नेट्फ्लिक्स पर दर्शक आसानी से देख सकते है।

3. Marry My Dead Body

इस वेब शो में दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का डोज मिलेगा। साथ ही ये आपको एक बड़ा मैसेज भी देगी। मजेदार कहानी के साथ ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा।यह 10 अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

4. पेनकिलर

ये बर्रे मेरे की किताब ‘पेन किलर’ से इंस्पायर्ड वेब शो है। ये अमेरिका के ओपियोइड संकट के आसपास की घटनाओं की एक फिक्शन कहानी को दिखती है।यह 10 अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है। इसे दर्शक आसानी से नेटफ्लिक्स पर दर्शक आसानी से देख सकते है।

5. Made in Heaven Season 2

यह वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ का दूसरा सीजन है। इसमें शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर और जिम सर्भ सहित कई बड़े कलाकारों ने काम किया है। यह वेब सीरीज भी 10 अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है इसे दर्शक प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

6.Commando

यह वेब मूल रूप से विद्युत जामवाल के नेतृत्व में, विपुल अमृतलाल शाह की ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी एक नई सीरीज के साथ ओटीटी में कदम रख रही है। यह वेब सीरीज 11 अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

7. Red, White & Royal Blue

इस वेब शो में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे एलेक्स और ब्रिटेन के प्रिंस हेनरी के बीच झगड़े को उजागर करने वाला शो है।यह अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है इसे प्राइम वीडियो पर दर्शक देख सकते है ।

8. हार्ट ऑफ स्टोन

इस फिल्म से आलिया भट्ट हॉलीवुड में कदम रख रही हैं। इसमें गैल गैडोट और जैमी डोर्नन जैसे बड़े स्टार्स हैं।इस फिल्म में आलिया का एक्शन भी देखने को मिलेगा।यह फिल्म अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है। नेटफ्लिक्स पर इसे देखा जा सकता है।

9. Behind Your Touch

इस वेब शो में दर्शकों को ढेर सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा। यह एक कोरियन वेब सीरीज है।जो 12 अगस्त को रीलीज़ हो चुकी है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...