फिल्म कलाकार रवीना टंडन और मिलिंद सोमन की आने वाली वेब सीरीज ‘वन फ्राइडे नाइट‘ का ट्रेलर (One Friday Night Trailer) रिलीज हो गया है। इस वेब शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन मनीष गुप्ता ने किया है।
90 के दशक के फेमस कलाकार रवीना टंडन और मिलिंद सोमन कुछ दीनों में दर्शकों के लिए एक वेब सीरीज (One Friday Night Trailer) लेकर आ रहे हैं, इस वेब सीरीज नाम है – ‘वन फ्राइडे नाइट’। इस वेब शो में दर्शकों को बहुत सारा ड्रामा, रोमांस, सस्पेंस, रिलेशनशिप, सीक्रेट्स और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा । इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और मनीष त्रिहन है,डायरेक्शन मनीष गुप्ता ने किया है इस वेब सीरीज का। इस शो को दर्शक फ्री में देख सकते हैं। आइये बताते हैं कब और कहां।
‘वन फ्राइडे नाइट’ वेब सीरीज राम (One Friday Night Trailer) नाम के किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित है, इस वेब में राम एक अमीर आदमी है, जो खुद को अपने से आधी उम्र की महिला नीरू के साथ चक्कर में फंसता हुआ पाता है। इन दोनों की लव स्टोरी एक ऐसा मोड़ लेती है, जिसकी उनको उम्मीद नहीं थी।
दरअसल इस वेब में दिखाया जाता है की एक एक्सीडेंट में राम गंभीर रूप से घायल हो जाता है, और उसे देखभाल की सख्त जरूरत होती है। उसके पास कोई दूसरा ऑप्शन न होने की वजह से नीरू को एक बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है, राम की बीवी लता तक पहुंचने के लिए,ताकि वो राम का खयाल रख सके।
मिलिंद सोमन की अपकमिंग मूवी
वैसे मिलिंद सोमन को आखिरी बार ‘लकड़बग्घा’ में देखा गया था, यह एक एक्शन-थ्रिलर मूवी थी जो इसी साल रिलीज हुई थी। वैसे उन्हे कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा ‘इमरजेंसी’ में भी दर्शक देख पाएंगे । वो इसमें सैम मानेकशॉ के रोल में दिखाई देंगे
इस फिल्म में नजर आएंगी रवीना टंडन
वही अगर हम रवीना टंडन की बात करें तो वो आखिरी बार प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दी थीं। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। वही उन्हें अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी मूवी ‘घुड़चढ़ी’ में संजय दत्त के साथ दर्शक देख सकेंगे