New Delhi: प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडन (richard madden) अभिनीत वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सिटाडेल प्राइम वीडियो की सबसे अधिक देखी जाने वाली डेब्यू सीरीज बन गयी है।
NO.1 पर है प्रियंका की सीरीज Citadel
फिल्म और टीवी ट्रैकिंग साइट FlixPatrol के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) 1125 स्कोर के साथ पहले पायदान पर है. जबकि 669 स्कोर के साथ नेटफ्लिक्स की ‘स्वीट टूथ’ दूसरे नंबर पर है, तीसरे नंबर पर 623 पॉइंट के साथ The Marvelous Mrs Maisel, चौथे नंबर पर The Diplomat है, जिसे 572 पॉइंट मिले हैं. वहीं, पांचवे नंबर पर ‘पावर’ है, जिसे 533 स्कोर मिले हैं. मालूम हो कि ये लिस्ट अनुमानित ऑडियंस की संख्या, ट्रेंड्स और फैंस की रुचि के स्कोर के आधार पर तैयार की जाती है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा शुक्रिया
सिटाडेल (Citadel) के ट्विटर एकाउंट से भी साझा की गयी जानकारी में लिखा है कि यह लगभग 200 देशों और क्षेत्रों में नम्बर वन सीरीज है। प्रियंका (Priyanka Chopra) ने भी ट्विटर पर सीरीज की सफलता पर खुशी जताते हुए लिखा कि सीरीज देखने वाले हर शख्स का शुक्रिया।
Priyanka Chopra की परफॉर्मेंस को मिल रही तारीफ
स्पाइ थ्रिलर सीरीज Citadel में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की एक्टिंग और उनके एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ हो रही है. इस सीरीज में प्रियंका ने नाडिया सिंह नाम की जासूस के किरदार निभाया है. जिसमें रिचर्ड मैडन (richard madden) उनके जोड़ीदार बने हैं। सिटाडेल वेब सीरीज 28 अप्रैल को स्ट्रीम हुई है. डेविड वेल ने इस सीरीज को क्रिएट किया है और इसके एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर रूसो ब्रदर्स हैं.
यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: आलिया भट्ट ने किया मेट गाला में डेब्यू, वीडियो शेयर कर बताया थीं काफी नर्वस
बता दें कि सिटाडेल के दो एपिसोड्स पिछले हफ्ते रिलीज किये गये थे और 5 मई को तीसरा एपिसोड प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है। सिटाडेल प्राइम वीडियो की सबसे महंगी सीरीज भी बतायी जाती है।
प्रमोशन करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी
इस सीरीज (Citadel) का भारत में भी जमकर प्रचार किया गया। रिचर्ड खुद भारत आये और मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे। सीरीज के कुल छह एपिसोड आने हैं। सिटाडेल के इंडियन वर्जन में वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु लीड रोल्स में हैं। प्रियंका इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म में लव अगेन में भी नजर आने वाली हैं।
सीरीज Citadel Trailer :