Rachel Shelley Comeback: फिल्म लगान’ में आमिर खान ने भुवन नाम के किरदार का रोल किया था जिसकी की मदद ‘एलिजाबेथ’ यानी एक्ट्रेस राचेल शेली (Rachel Shelley) करती है। ‘एलिजाबेथ’ यानी एक्ट्रेस राचेल शेली लगभग 22 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी करने वाली है। वो जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज में नजर आने वाली है। । राचेल का ये वेब शो 15 जुलाई को स्ट्रीम होगा। चलिये आपको बताते है इस शो के बारे में सबकुछ।
आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ तो आपको यकीनन याद ही होगी। याद क्यो न यह फिल्म यह फिल्म थी ही ऐसी इस मूवी ने उस वक़्त बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और दर्शकों के दिलों में जगह भी बनाई थी।इस फिल्म की कहानी से लेकर, किरदार तक, सबकी काफी सराहना की थी दर्शकों ने। ‘लगान’ फिल्म में एक विदेशी किरदार भी था, इस विदेशी किरदार को राचेल शेली Rachel Shelley) ने किया था। वही शेली करीब 22 साल बाद इंडियन सिनेमा में वापसी कर रही हैं। वो ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं।
राचेल शेली Rachel Shelley) को आशुतोष गोवारिकर की कल्ट क्लासिक ‘लगान’ में देखा गया था, यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। उस टाइम दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था। एक बार फिर राचेल ने इंडियन सिनेमा का रुख किया है।फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान लीड रोल किया था और राचेल ने एलिजाबेथ रसल का रोल निभाया था। ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। राचेल को क्राइम वेब सीरीज में देखा जाएगा, जो इसी महीने जुलाई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। सुदीप शर्मा की इस अपकमिंग सीरीज का नाम ‘कोहरा’है। इस वेब सीरीज में बरुन सोबती लीड रोल किया है। ।
15 जुलाई को रिलीज होगी ‘कोहरा’
‘कोहरा’ वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। ये एक क्राइम बेस्ड वेब सीरीज है। ये ‘पाताल लोक’ फेम सुदीप शर्मा, डिग्गी सिसोदिया और गुंजित चोपड़ा फेम द्वारा को-क्रिएटेड है।
कास्टिंग को लेकर सुदीप शर्मा का खुलासा
कास्टिंग को लेकर सुदीप शर्मा ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिये एक इंटरव्यू में बताया कि इस वेब शो में एक्ट्रेस एक फैमिली में लाइफ बदलने वाली घटना के बीच में नजर आएंगी। उन्होंने आगे कास्टिंग का खुलासा करते हुए कहा कि कलाकारों में न्यूकमर्स, जाने-माने चेहरों और पंजाब के लोकल टैलेंट को लिया गया है। इसमें राचेल भी हैं। सुदीप ने कहा, ‘राचेल की कास्टिंग थोड़ी प्रैक्टिकैलिटी से हुई। मुझे पता था कि मैं इस भूमिका के लिए यूके से एक एक्टर चाहता था और मैं मुंबई में काम करने वाले व्हाइट एक्टर को इसलिए काम पर नहीं रखना चाहता था कि इससे चीजें आसान हो जाती हैं।’