पिछले कुछ सालो से सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास रिज़ल्ट नहीं मिल रहा है। एक टाइम था की सलमान खान की फिल्म के लिए पागलों की तरह इंतज़ार करा करते थे। अभी ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन सलमान अभी भी फिल्म इंडस्ट्री के मजबूत सुपर स्टार के रूप में देखे जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सलमान खान को करोडों की डील हाथ लगी है।
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को OTT पर बड़ी डील मिली है हमारे सूत्रो के मुताबिक सलमान खान के सूत्रो ने मीडिया को बताया की सलमान खान ने Zee5 साथ एक्सक्लूसिव सैटेलाइट राइट्स के लिए 5 साल की डील फ़ाइनल की है। इस डील में उनकी पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ होगी जो अभी हाल में ही सिनेमा घरो में रिलीज हुए थी। इस फिल्म में पूजा हेगड़े उनके ऑपोजिट नजर आई हैं। यहां ये भी बता दें कि ZEE भी इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूटर था।
पहले ही दिन हो गया था सर्वर क्रैश
वैसे आपको बता दे जी नेटवर्क और सलमान खान (Salman Khan) का पुराना नाता रहा है, इससे पहले भी सलमान खान की ‘राधे’ भी डिजिटल प्लैटफ़ार्म पर दिखाया जा चुका है। इस फिल्म को ज़बरदस्त फैंस फॉलोइंग मिली थी। फिल्म के फले दिन ही सर्वर क्रैश हो गया था। इस वक़्त सलमान खान के पास करण जौहर प्रॉडक्शन की फिल्म के साथ साथ उनके साथ सूरज बड़जात्या भी अगली फिल्म की चर्चा कर रहे हैं। उनके छोटे भाई सोहेल खान भी नये प्रोजेक्ट के साथ तैयार है।
सलमान की इस डील का हिस्सा नहीं है ‘टाइगर 3’
लेकिन ‘TIGER3’फिल्म इस डील का हिस्सा नहीं है । यशराज फिल्म्स इस डील को पहले ही फ़ाइनल कर चुके हैं। डील कितने पर फ़ाइनल हुई है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।
पिछली बार हुई थी करोड़ो की डील
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने इस तरह की पहले कोई डील फ़ाइनल की थी तो उन्हे 450 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये मिले थे।