Squid Game 2: बाप रे बाप! ‘स्क्विड गेम 2’ के एक एपिसोड के लिए ‘प्लेयर नंबर 456’ ने मांगी इतनी फीस, दंग रह जाएंगे!

Date:

Share post:

स्क्विड गेम‘ में साउथ कोरियन एक्टर ली जंग-जे खिलाड़ी नंबर 456 का रोल किया था। यह एक वेब सीरीज थी। इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन (Squid Game 2) की तैयारी चल रही है। दूसरी तरफ ये बात निकाल की आ रही है कि एक्टर ने इस सीरीज के हर एपिसोड के लिए 8.2 करोड़ रुपये कि भारी भरकम फीस की मांग की है ,लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इस वेब सीरीज में एक बच्चे के गेम को जिस तरह से ट्विस्ट और टर्न करके दिखाया गया था ,उससे दर्शक दंग रह गए थे। इस वेब सीरीज को दुनिया भर के दर्शकों के बीच पसंद किया गया था। तभी तो इस वेब सीरीज को इतना प्यार मिला था। इसी वेब सीरीज के नेक्स्ट पार्ट (Squid Game 2) लाने की तैयारी चल रही है। इस वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। अब सस्पेंस और थ्रिल से भरे इस शो के लीड एक्टर से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने हर एपिसोड के लिए करोड़ों रुपये की फीस की मांग की है।

इस वेब सीरीज से दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने वाले साउथ कोरियन एक्टर ली जंग-जे एक बार फिर से चर्चा में नज़र आ रहें है। नेटफ्लिक्स ने ‘स्क्विड गेम 2’ (Squid Game 2) के लिए रिमेनिंग कास्ट की अनाउंसमेंट की। वर्ल्ड लेवल पर फेमस इस नेटफ्लिक्स शो में जंग-जे ने दमदार एक्टिंग की थी। इसी को लेकर एक साउथ कोरियन आउटलेट में दावा किया गया कि एक्टर ने दूसरे सीजन के लिए प्रति एपिसोड 1 मिलियन डॉलर (8.2 करोड़ रुपये से ज्यादा) की भारी राशि की मांग की है। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

एक्टर की एजेंसी ने अफवाहों का किया खंडन

वही एक्टर ली जंग जे की एजेंसी ने इस बात को नकार दिया है। उन्होने कहा की ये एक अफवाह के अलावा कुछ नहीं है। एक सूत्र ने बताया की नेटफ्लिक्स ली जंग-जे की रिक्वेस्ट को नजरअंदाज नहीं कर सकटी । ली जंग-जे ने नेटफ्लिक्स से प्रति एपिसोड 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मांग की है, जिसका मतलब है कि उन्हें शो के लिए 13 मिलियन डॉलर (13 एपिसोड को देखते हुए) से ज्यादा सैलरी मिलेगी।’

ली जंग-जे बने थे प्लेयर नंबर 456

लेकिन , नेटफ्लिक्स की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ली जंग-जे ने मेगाहिट सीरीज में प्लेयर 456 – सियोंग गी हुन की भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...