विवादो से घिरे रहने वाले विवेक अग्निहोत्री अब ‘द कश्मीर अनरिपोर्टेड‘ (The Kashmir Unreported) ओटीटी पर रिलीज हो रही है।इससे पहले उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवादों में रही थी। ‘द कश्मीर अनरिपोर्टेड ‘वेब सीरीज फॉर्मेट में तैयार किए है इस वेब शो में दर्शक उन कहानियों से रूबरू हो पाएंगे जिसमें वहां का दर्द झेल चुके लोग खुद अपने दुख दर्द बयान करते दिख रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर विवादो में घिरते हुये दिखाई देंगे, दरअसल विवेक अब कश्मीरी पंडितों की दर्द भरी कहानी (The Kashmir Unreported) ओटीटी पर लेकर आ रहे हैं, लेकिन ये ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं है। पिछले साल 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने एक-एक करके कई पुराने रेकॉर्ड्स तोड़ डाले थे।
करीब 15 से 25 करोड़ के बजट में तैयार इस फिल्म ने लगभग 340 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर डाली थी । इस तरहइस फिल्म ने कमाई के मामले में रेकॉर्ड तो बनाया ही,साथ ही साथ इस फिल्म ने लोगों के दिलों को भी खूब छुआ।यह फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी और काफी लोगों ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा मूवी बताया था । अब यही मेकर्सएक बार ”द कश्मीर अनरिपोर्टेड’ (The Kashmir Unreported) ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं।
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के पलायन और दिल दहलाने वाली हिंसा पर आधारित फिल्म थी। विवेक अग्निहोत्री ने अब अपनी अपकमिंग वेब सीरीज का टीजर शेयर किया है और इसकी घोषणा भी की है। कश्मीर में हिन्दुओं के पलायन और उनके साथ हुई हिंसा की कहानी दिखाने वाली इस सीरीज में ये सब झेल चुके लोग अपनी दास्तान सुनाते दिख रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा- आंसू बहाने के लिए हो जाएं तैयार
वैसे इस वेब सीरीज में कुछ झलकियां ‘द कश्मीर फाइल्स’ की भी नजर आ रही हैं। वही विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘नरसंहार से इनकार करने वाले बहुत सारे लोग, आतंकियों के सपोर्टर्स और भारत के दुश्मनों ने इस फिल्म पर काफी सारे सवाल उठाए थे। लीजिए अब हम लेकर आ रहे हैं कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरसंहार का घिनौना सच, जिसपर कोई दुष्ट ही सवाल उठा सकता है। जल्द आ रहा है कश्मीर अनरिपोर्टेड, आंसू बहाने के लिए हो जाएं तैयार।’
लोगों ने कहा- ट्विटर पर लॉन्च कीजिए, ताकि हर किसी तक पहुंचे आवाज
विवेक अग्निहोत्री के इस पोस्ट पर दर्शकों ने कॉमेंट शुरु कर दिए हैं। लोगों ने उनसे सवाल किया है कि ये फिल्म कब रिलीज हो रही है? कुछ लोगों ने विवेक से इस सीरीज को ट्विटर पर जारी करने की भी मांग की है और कहा है- मुझे लगता है कि ये आवाज हर भारतीय को सुननी चाहिए।