The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ को नहीं मिल रहे OTT पर खरीदार! मेकर्स ने खेला झूठा विक्‍ट‍िम कार्ड?

Date:

Share post:

पिछले कुछ दिनों ‘द केरल स्टोरी‘ (The Kerala Story) फिल्म को लेकर काफी हैरान करने वाली खबर आ रही है। जहा ओटीटी पर इस फिल्म को रीलीज़ करने के लिए तैयार नहीं है। फिल्म के डायरेक्टर ने बॉलीवुड के गैंगअप होने तक की बात कही थी। लेकिन अब जो बातें सामने आ रही हैं, वो इससे काफी अलग है। कहा जा रहा है कि मेकर्स हमदर्दी बटोरना चाह रहे हैं।

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म ने खूब कमाई करी थी। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म अब तक 241.74 करोड़ रुपये की कमाई की है। वही अगर हम इसकी वर्ल्डवाइड कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने 302 करोड़ रुपये की कमाई की है। वही हैरान करने वाली बात ये है की जिस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला है। उसी फिल्म को अब ओटीटी पर कोई खरीदार नहीं मिल रहा।

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया था। कुछ लोगों ने प्रोपेगेंडा फिल्म कहा था। फिल्म मई में रिलीज हुई और लंबे समय तक सिनेमाघरों पर छाई रही। लेकिन , फिल्म रिलीज के तुरंत बाद इसे वेस्ट बंगाल में बैन भी कर दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ केरल और तेलुगू में ऑडियंस की कमी का दावा करते हुए थिएटर मालिकों ने फिल्म के शोज़ खत्म करने की भी बातें कही थीं। लेकिन उत्तर-प्रदेश और मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया था। हालांकि, धीरे-धीरे ही सही फिल्म ने सिनेमाघरों पर राज किया। 15-20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है और अब नजरें ओटीटी है।

फिल्ममेकर ने कहा-फिल्म इंडस्ट्री उन्हें सजा देने के लिए गैंगअप कर रही

रिपोर्ट्स के अनूसार फिल्म रीलीज़ के लिए सैटेलाइट और डिजिटल पार्टनर्स की तलाश कर रहें है। अभी कुछ दिनों पहले सुदीप्तो सेन को यह कहते हुये सुना गया था कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के लिए अच्छा ऑफर नहीं दिख नहीं रहा है। आगे उन्होने कहा फिल्म इंडस्ट्री उनसे बदला ले रही है। लेकिन हम लोगों को जो पता चल रहा है वो तो बिल्कुल ही अलग है।

मेकर्स ने मांगी है मोटी रकम, सुदीप्तो सेन खेल रहे विक्टिम कार्ड’

सूत्रो के मुताबिक इस फिल्म के मेकर्स बहुत अधिक पैसे कि डिमांड कर रहे है। वही मार्केट का हाल बुरा है इसलिए ओटीटी के लिए इतनी मोटी रकम देना काफी मुश्किल हो रहा है। इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने बनाया है। और इस फिल्म के ओटीटी के लिए 70 से 100 करोड़ रुपये कि मांग की है। वही दूसरी तरफ सुदिप्तो सेन का बयान विक्टिम कार्ड खेलकर हमदर्दी बटोरने का तरीका है

सुदीप्तो सेन ने नहीं दिया है जवाब

अब ये देखना मजेदार है कि कौन पहले झुकता है ओटीटी प्लेयर्स या फिर ‘दे केरल स्टोरी’ के मेकर्स? ईटाइम्स की तरफ से सुदीप्तो सेन को मेसेज भी किया गया, जिसपर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...