बॉक्स ऑफिस धुंआधार कमाई कर रही ‘The Kerala Story’ कब होगी OTT पर रिलीज? यहां देख पाएंगे!

Date:

Share post:

The Kerala Story फिल्म इन दीनों बॉक्स ऑफिस पर सारे रेकॉर्ड तोड़ने में लगी हुए हैं । दर्शकों के बीच ‘द केरल स्टोरी ‘कों काफी पसंद किया जा रहा हैं ,तभी तो ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म में ज़बरदस्त कमाई की है । विपुल शाह के प्रॉडक्शन मे बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की है।

द केरल स्टोरी (The Kerala Story) कों लेकर दर्शक और फैंस काफी उत्साहित हैं । तभी तो दर्शक सर्च कर रहे हैं की इस फिल्म कों ओटीटी पर कब और कैसे देख सकते हैं । दर्शको कों इस बात से थोड़ी सी निराशा होगी ,इस फिल्म कों देखने के लिए ott Platform पर देखने के लिए थोड़ा सा धर्ये रखना पड़ेगा । आइये आपको बताते हैं की ‘द केरल स्टोरी ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी।

OTT Platform पर सुदिप्तों सेन के निर्देशन में बनी ‘केरल स्टोरी ‘ अभी तो कोई फ़ाइनल डेट का ऐलान नहीं हुआ हैं ओ टी टी का दर्शकों के के बीच क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस बात कों फिल्म मेकर्स भी अच्छी तरह से जानते हैं । अभी कुछ दिनों में तय होगा की (The Kerala Story)ओटीटी पर किस तारीख कों होगी । कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘द केरल स्टोरी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रीलीज होगी लेकिन अभी ये कन्फ़र्म नहीं हैं ।

द केरल स्टोरी की कहानी

मेकर्स के अनुसार ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हैं ये फिल्म केरल के एक मेडिकल कालेज की 3 स्टूडेंट की रियल लाइफ पर बनी हैं । लेकिन इस फिल्म कों लेकर काफी सवाल है इस फिल्म मे दिखाया जाता हैं कि इन 3 स्टूडेंट का ब्रेन वॉश कर आईएसआईएस यानी सीरिया भेजा जाता हैं जो कि एक आंतकी संगठन हैं इस फिल्म में इन तीन लड़कियो जिनका नाम शालिनी, गीताजंलि और निमाह कि कहानी कों दिखाता हैं इस फिल्म मे दिखाया जाता हैं कि कैसे इन तीनों स्टूडेंट्स का रेप होता हैं। फिल्म मेकर्स इसे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बता रहे हैं ।

द केरल स्टोरी पर हो रही राजनीति

इस फिल्म पर तमाम तरह कि राजनीति भी होने लगी हैं इस फिल्म कों लेकर केरल सरकार कों काफी आपत्ति हैं । केरल सरकार ने इस फिल्म कों राजनीति से प्रेरित बताया हैं ,जिसका सच से दूर दूर तक कोई नाता नहीं हैं काँग्रेस ने इसे राज्य कों बदनाम करने वाल अजेंडा बताया हैं । और फिल्म मेकर्स से इस फिल्म कि सच्चाई के सबूत मांगे । फिल्म मेकर्स इसे सच्ची घंटना पर आधारित फिल्म बता रहे हैं । इस फिल्म का बवाल इतना बढ़ गया कि इस फिल्म कों बैन करने लिए सुप्रीम कोर्ट तक चले गए ।

उधर बीजेपी का कहना हैं कि ये राज्ये कि एक बहुत गंभीर समस्या हैं जिसकों देश के सामने लाना ज़रूरी हैं। फिल्म मेकर्स का कहना हैं कि ऐसा 32000 हज़ार लड़कियों के साथ केरल राज्य में हुआ हैं । लेकिन मेकर्स इस बात कों कोर्ट मे साबित नहीं कर पाए हैं । ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके बाद महाराष्ट्र में भी इसे टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...