Indian Web Series: ये हैं टॉप 10 बेस्ट इंडियन वेब सीरीज, ‘रॉकेट ब्वॉयज’ से एस्पिरेंट्स’ तक, कौन सी नहीं देखी?

Date:

Share post:

इस वीकेंड अगर आप वेब सीरीज (Indian Web Series) देखने का प्लान कर रहें हैं। तो ये टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट आपके लिए लिए ही है। इन वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। तो चलिये आपको बताते है उन 10 वेब सीरीज की बारे में।

अगर इस वीकेंड आप ओटीटी पर वेब सीरीज देखने का मन बना रहें। लेकिन कन्फूयज है परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं। आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है। हम आपको टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज (Indian Web Series) की जानकारी देने जा रहे हैं। इन हिन्दी वेब सीरीज को IMDb की रेंकिंग के हिसाब से लिस्ट में जगह दी गई है। इन वेब सीरीज में सस्पेंस के साथ साथ थ्रिलर तक देखने को मिलेगा।

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर ‘रॉकेट ब्वॉयज’ का आता है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 9 रेटिंग मिली हुई है। इसके साथ साथ 10वें नंबर पर मिर्जापुर वेब सीरीज (Indian Web Series) है जिसमे लीड रोल में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल स्टारर ‘मिर्जापुर’ शामिल है। चलिए फिर देर किस बात, लिस्ट पढ़ लीजिए और जो वेब सीरीज अपने मिस कर दी है, उसे इस वीकेंड पर आप आराम से सोफ़े पर बैठ के देख कर मज़े ले सकते हैं।

1. रॉकेट ब्वॉयज

यह वेब सीरीज डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा और डॉक्टर सारा भाई की रियल लाइफ पर बनाई गई है। इस वेब सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज में सरब ,सबा जैसे कई दिग्गज कलाकार ने काम किया है।

2. द फैमिली मैन

इस वेब सीरीज के चर्चा काफी दिनों तक होती रही है। इस वेब सीरीज के ऊपर काफी मीम भी बने थे। इस वेब सीरीज में लीड रोल में मनोज बाजेपयी के साथ साथ कई दिग्गज कलाकरों ने काम किया है।

3. एस्पिरेंट्स

यह वेब सीरीज upsc की तैयारी कर रहे स्टूडेंट पर बेस्ड है। इस वेब सीरीज में उन स्टूडेंट की ज़िंदगी को बेस्ड बनाया गया । यूपीएससी के लिए किस तरह स्टूडेंट संघर्स करते है मेहनत करते है यही इस वेब सीरीज में दिखाया गया है। यह वेब सीरीज बहुत पसंद की गई है। इस वेब सीरीज के गाने भी काफी फ़ेमस हुए है। इस फिल्म में नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल और सनी हिंदुजा सहित कई स्टार्स हैं। ये शो आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

4. पाताल लोक

ये एक क्राइम-थ्रिलर ड्रामा है। इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, ईश्वक सिंह और अभिषेक बनर्जी ने दमदार एक्टिंक की है। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसे IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली है।

5. असुर: वेलकम टू योर डार्क

इस वेब शो को IMDb पर 10 में से 8.4 की रेटिंग मिली है। इस क्राइम-ड्रामा और मिस्ट्री शो में अरशद वारसी, अनुप्रिया गोएंका और रिद्धी डोगरा सहित कई सिलेब्स हैं। आप इसे वूट पर देख सकते हैं।

6. कोटा फैक्ट्री

यह वेब सीरीज ब्लैक एंड व्हाइट में बनाई गई है ,इस फिल्म में इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट की कहानी को दिखाया गया है। जो कोटा शहर में इंजीनियरिंग की कोचिंग लेने आते है । इस शो को IMDb पर 10 में से 9 रेटिंग मिली है। इसमें मयूर मोरे, जितेंद्र कुमार, रंजन राज और आलम खान जैसे स्टार्स हैं। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म का तीसरा सीजन भी रीलीज़ होने वाली है।

7. स्कैम 1992

इस वेब सीरीज में हर्षद मेहता की कहानी को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज की कहानी दिल को छूने वाली है। इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी और हेमंत खैर ने काम किया है। इस वेब सीरीज को imdb पर 10 में से 9.3 रेटिंग मिली है।

8. अनदेखी

इस क्राइम शो में हर्ष छाया, सूर्या शर्मा, आंचल सिंह और अंकुर राठी जैसे स्टार्स हैं। इस शो को IMDb पर 10 में से 7.9 रेटिंग मिली है। आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं।

9. कैंडी

रॉनित रॉय, ऋचा चड्ढा और मनु ऋषि चड्ढा स्टारर इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसे IMDb पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है। आप इसे वूट एप पर देख सकते हैं।

10. मिर्जापुर

जिस समय ये शो आया था, उस समय इंडिया में ओटीटी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा था। इस शो ने खूब नाम कमाया। इसे IMDb पर 10 में से 8.5 की रेटिंग मिली है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे स्टार्स ने दमदार एक्टिंग की है। इसके तीसरे सीजन का फैंस इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...