पिछले कुछ सालों से दर्शकों में ओटीटी प्लेटफॉर्म का काफी क्रेज काफी बढ़ गया है। तभी तो दर्शक फिल्मों से वेब सीरीज (New Web Series) के लिए दीवाने दिखते हैं।
इस बात को मेकर्स भी अच्छे से समझते हैं और ध्यान में रखते हुए ,वायकॉम 18 ने काफी बड़े बजट की वेब सीरीज (New Web Series) और फिल्मों की अनाउंसमेंट की है। वैसे ज़्यादातर फिल्में थिएटर्स में रिलीज होगी, लेकिन 6 वेब सीरीज ott पर दिखाई जाएगी। तो चलिये आपको उन 6 वेब सीरीज के बारे में बताते चलते हैं।
दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्मों और वेब सीरीज (New Web Series) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए वायकॉम 18 ने बड़े बजट की फिल्मों और वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है। ज्यादातर फिल्में तो थिएटर्स में रिलीज होगी, लेकिन कुल 6 वेब सीरीज सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएंगी। आइये आपको इन शोज के बारे में डिटेल में बताते हैं।
नई वेब सीरीज की लिस्ट
1. गांठ चैप्टर-1: जमना पार
यह वेब सीरीज क्राइम -थ्रिलर पर बेस्ड है । इस वेब सीरीज में मानव विज और पंवार लीड रोल में दिखाईं देंगे । इस वेब सीरीज को कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया है ।
2. कालकूट
इस वेब सीरीज में विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में दिखाई देंगे । ये वेब सीरीज एक इन्वेस्टिगेशन ड्रामा पर बेस्ड है । ये सुमित सक्सेना की वेब सीरीज है।
3. चीकू
इस वेब सीरीज को राजेश मापुस्कर ने डायरेक्ट किया है। चीकू वेब सीरीज में एक 21 साल के तमिल ब्राह्मण अय्यर कम्युनिटी के लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो मुंबई में रहता है।
4. Boots Belts And Berets
ये वेब सीरीज एक आर्मी जवान के ऊपर बेस्ड हैं । इस वेब वेब सीरीज की अभी बहुत ज़्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं
5. Transition
इस वेब सीरीज मे ट्रांस महिला की कहानी को दिखाया गया है । इस वेब सीरीज को देखकर आप झकझोर उठेंगे ,जो इस समाज की सच्चाई को दिखाता है।
6. Mahim
माहिम वेब सीरीज Jerry Pinto के मर्डर मिस्ट्री नॉवेल ‘मर्डर इन मिस्ट्री’ पर बेस्ड है।
ये फिल्में भी हुईं अनाउंस
वही अगर हम फिल्मों की बात करें तो दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘ओ माई गॉड 2’, ‘धक धक’, ‘सिंगल सलमा’, ‘सस्पेक्ट’ और ‘शास्त्री वर्सेज शास्त्री’ शामिल हैं।