New Web Series: हो जाएं तैयार! ‘गांठ’ से ‘कालकूट’ और ‘माहिम’ तक, OTT पर आने वाली हैं 6 वेब सीरीज

Date:

Share post:

पिछले कुछ सालों से दर्शकों में ओटीटी प्लेटफॉर्म का काफी क्रेज काफी बढ़ गया है। तभी तो दर्शक फिल्मों से वेब सीरीज (New Web Series) के लिए दीवाने दिखते हैं।

इस बात को मेकर्स भी अच्छे से समझते हैं और ध्यान में रखते हुए ,वायकॉम 18 ने काफी बड़े बजट की वेब सीरीज (New Web Series) और फिल्मों की अनाउंसमेंट की है। वैसे ज़्यादातर फिल्में थिएटर्स में रिलीज होगी, लेकिन 6 वेब सीरीज ott पर दिखाई जाएगी। तो चलिये आपको उन 6 वेब सीरीज के बारे में बताते चलते हैं।

दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्मों और वेब सीरीज (New Web Series) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए वायकॉम 18 ने बड़े बजट की फिल्मों और वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है। ज्यादातर फिल्में तो थिएटर्स में रिलीज होगी, लेकिन कुल 6 वेब सीरीज सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएंगी। आइये आपको इन शोज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

नई वेब सीरीज की लिस्ट

1. गांठ चैप्टर-1: जमना पार

यह वेब सीरीज क्राइम -थ्रिलर पर बेस्ड है । इस वेब सीरीज में मानव विज और पंवार लीड रोल में दिखाईं देंगे । इस वेब सीरीज को कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया है ।

2. कालकूट

इस वेब सीरीज में विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में दिखाई देंगे । ये वेब सीरीज एक इन्वेस्टिगेशन ड्रामा पर बेस्ड है । ये सुमित सक्सेना की वेब सीरीज है।

3. चीकू

इस वेब सीरीज को राजेश मापुस्कर ने डायरेक्ट किया है। चीकू वेब सीरीज में एक 21 साल के तमिल ब्राह्मण अय्यर कम्युनिटी के लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो मुंबई में रहता है।

4. Boots Belts And Berets

ये वेब सीरीज एक आर्मी जवान के ऊपर बेस्ड हैं । इस वेब वेब सीरीज की अभी बहुत ज़्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं

5. Transition

इस वेब सीरीज मे ट्रांस महिला की कहानी को दिखाया गया है । इस वेब सीरीज को देखकर आप झकझोर उठेंगे ,जो इस समाज की सच्चाई को दिखाता है।

6. Mahim

माहिम वेब सीरीज Jerry Pinto के मर्डर मिस्ट्री नॉवेल ‘मर्डर इन मिस्ट्री’ पर बेस्ड है।

ये फिल्में भी हुईं अनाउंस

वही अगर हम फिल्मों की बात करें तो दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘ओ माई गॉड 2’, ‘धक धक’, ‘सिंगल सलमा’, ‘सस्पेक्ट’ और ‘शास्त्री वर्सेज शास्त्री’ शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...